Lets Sing with Sid
Monday, 21 June | 09:00 pm
Price: ₹59.00
Expired
प्रेम में चाहे किसी से मन की बातग केहनी हो या हाले दिल बताना हो, किसी को भूल जाना हो या उसकी याद में आंसू बहाना हो। सांग, म्यूजिक ने ऐसी हर सिचुएशन में हमारा साथ दिया है। म्यूजिक से हमारे इसी प्रेम को वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर सेलिब्रेट करने के लिए नोजोटो - इंडिया का लार्जेस्ट स्टोरीटेलिंग प्लेटफार्म लेकर आया है ओने डे म्यूजिक फेस्ट " Musical Manch - Showcasing Best Musicians "। जहाँ दिन भर होंगे एक से एक बेहतरीन म्यूजिकल, सिंगिंग, इंस्ट्रुमेंटल शो ।😍❤️
दोस्तों, फेस्ट का अगला शो उज्जैन के यंग सिंगर एंड म्यूजिशियन Siddharth Sagar लेकर आ रहे हैं संगीत की एक खूबसूरत सी महफ़िल जिसका नाम है " Lets Sing with Sid "। हमारे होस्ट एंड दोस्त सिद्धार्थ एक इंडिपेंडेंट सांग राइटर हैं जो ज़िन्दगी से जुड़े तमाम मुद्दों पर सांग्स लिखते आ रहे हैं। इसके साथ ही साथ वो क्लास्सिकली ट्रेंड सिंगर हैं और ट्रिनिटी कॉलेज से वेस्टर्न म्यूजिक की पढाई कर चुके हैं। ❤️🔥
आइये और एन्जॉय करें ये खूबसूरत शाम, जो है सिर्फ और सिर्फ संगीत के नाम। 🤩🤩🥳