White ठुमक ठुमक चलत यशोदानंदन,
बांध पैजनी अपने पग पर।
नंद बाबा भी रोक न पाए,
कान्हा पर थे प्यार लुटाए।
मनमोहक अरु अति सुंदर,
डारे प्रीत के डोरे सब पर।
मुरली बजे जब कुंज गलिन में,
गोपियां पहुंचे बिन कछु समझे।
वो माखनचोर जब भी आए,
जमुना के तीर रास रचाए।
इस रास की तो एक दीवानी,
सभी की प्यारी राधारानी।
डाह रखे सखियां उन पर,
कान्हा की प्रियतमा वो क्यों पर?
ठुमक ठुमक चलत यशोदानंदन,
बांध पैजनी अपने पग पर।
©Shubham36
#Krishna #janmashtami #Love #Motivation #Inspiration #Devotional हिंदी कविता प्यार पर कविता