ये वादियाँ क्या कहती है..
अपनी सुंदरता बताती है या
दर्द जो आज तक सहती है..
ये खुला आसमान गीत गा रही है या
शोक जता रहीं हैं....
ये नदियाँ हमसे क्या पूछ रहीं हैं
या दर्द अपना हमें बता रहीं हैं...
ये सब मानवों को कोश रहीं
अपना विनाश न सोच कर अभी
भी हमारा भला चाह रही है...
©Pakshi
#life #Care #Nature