White कहीं जाना था, कहीं चल दिए। कहीं के लिए
कहीं से निकले थे और कहीं और पहुँच गए, यही जीवन है....
खैर खाकर ठोकर जिन्हें संभालना आ गया, समझ लीजिए कि उन्हें चलना आ गया। ढलने का शाम वो अफसोस नहीं करते, जिन्हें सूरज बनकर निकलना आ गया।
हम तो हर किरदार से हो गए हैं वाकिफ, हर रंग में अब हमको ढलना आ गया। बिछा रहे हैं जो कांटे वो जरा ध्यान से सुन लें, हमें अपनी राहें अब बदलना आ गया है।
आज के झंझावातों में हर सवालों का बस एक ही जवाब है...
ऐ ज़िंदगी !
तू अधूरी भी बेमिसाल थी, तू मुकम्मल भी बेमिसाल है...
©मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *
#love_shayari life quotes in hindi heart touching life quotes in hindi reality life quotes in hindi