करने लगी तू मुझपे कुछ जादा एतबार
मुझको लगा कि हो गया है तुझको मुझसे प्यार
मुझको गले लगाना तेरा एक फसाना था
दिल में तेरे है क्या यह मैंने न जाना था
मुझको सजा दी तूने किस बात की बता
आय बेवफा तुझको माय ही मिला
©Ms. Sultanpuri
एक कहानी मेरी भी #मेरा प्यार#मेरी जान