प्रेम क्या है...?
रोज आंखें खुलते हीं जिसकी याद आए
वो है प्रेम,
जिसकी आवाज सुनने के लिए
सारा दिन इंतजार रहे
वो है प्रेम,
जिससे झगड़ा करने के बाद भी
उसके मनाने का इंतजार रहे
वो है प्रेम,
किसी की बातें सोचकर
आपके चेहरे पर
मुस्कुराहट आ जाए
वो है प्रेम,
पूरी दुनिया की खुशी में भी
एक इंसान की कमी आपको उदास करे
वो है प्रेम..!
🌿✍️💯✍️🌿
©Babaloo Rajbhar
#worldmusicday