मेरी खुशीयों में गर तुम सरीक हो न सको, इतना करना की थोडी नफरतें बढा दोना।
हमको तनहाई में जीने मे मजा आता है,मेरे पलडे़ में गम और भी चढा देना।
खुदा न करें ऐसी भी कभी नौबत आऐ,गर मर रहा हुँ मैं,तो रोना मत मुस्कुरा देना ।
#मेरी खुशीयों में गर तुम शरीक हो न सको#