वो बचपन के दिन भी क्या दिन थे,
हर लफ्ज़ में हम और केवल हम थे।
बड़े हुए तो हर कदम पर कोई नई सीख दे
जाता है,
समय के साथ बात हम से मैं पर आ जाता है।
अब वो यादें बस यादें बन कर ही रह जाती हैं,
फिर से बचपन लौटा दो यही आवाज़ दिल से
हर-बार आती है।।
©Ayush
#bachpan #Trending #viral #feelings