चारों ओर के सदा समर्थ आत्माओं को, सदा बापदादा को फॉलो करने वाले सहज पुरुषार्थी बच्चों को, सदा एक बाप, एकाग्र बुद्धि, एकरस स्थिति में स्थित रहने वाले, बिन्दू बन बिन्दू बाप के साथ चलने वाले ऐसे सर्व बाप के स्नेही, सहयोगी, सेवाधारी बच्चों को बापदादा का यादप्यार और नमस्ते।
©Shishir Rane
#परमपिता_परमात्मा का_याद_ण्यार
और नमस्ते#हम_रुहानी बच्चों प्रति#