बरसात हो रही है
तू आया तो नहीं,
कहते थे साथ हूं पर
साथ निभाया तो नहीं।।
मौसम की बेरुखी देखो
तन को भिगाया
मन को भिगाया नहीं,
है मिलने की तड़प
तुझको भी
तूने बताया तो नहीं।।
बरसात हो रही है
तू आया तो नहीं,
कहते थे साथ हूं पर
साथ निभाया तो नहीं।।
©इक दिल ही तो है.....
बरसात हो रही है, तू आया तो नहीं.....
#❤️❤️❤️
#feelings #rain #Love #you_and_me #yaadein #day #sayari #romance #Poetry #