सच कहूँ तो तुम सिर्फ प्रेम नहीं हो मेरा,
उससे भी कहीं बढ़कर हो,
मगर ईश्वर जैसे पूज्य भी नहीं कह सकती मैं,
पर हाँ ईश्वर जैसी ही आस्था है मेरी तुम्हारे प्रति,
यूँ कह सकते है कि तुम ईश्वर के द्वारा भेजे गए
किसी करुणामई दूत जैसे हो मेरे लिए,
तुम्हारा निस्वार्थ होना ही
तुम्हे मेरी दृष्टि में और अधिक मूल्यवान बनाता है..!
©Matangi Upadhyay( चिंका )
तुम प्रेम नहीं हो मेरा ....❤️
#matangiupadhyay #Nojoto #Life #Hindi