White तेरे लिए रात जागते देखा है
तेरी हँसी पर उन्हें भी मुस्काते देखा है
जन्म मैने दिया तुझे पर
दर्द उनकी आँखों में भी देखा है
तुझे पहली बार गोद में ले कर
सुकून उनके चेहरे पर भी देखा है
लोग कहते हैं सिर्फ माँ में होती है ममता
पर मैने देखा हे उन्हें बनते
" एक ममतामयी पिता "
©Yashvi dhruv prakash
ममतामयी पिता ❤️ #father #Daughters