White तू हर पल मेरे साथ रहे,मेरी सांसो मे तेरा नाम रहे।
तुझसे ही वजूद मेरा,तुझसे दिन की शुरुआत रहे।
फिर भी मुलाकात बाकि, ये कैसी बेकरारी।
हर रिश्ते की डोर, मुझे खींचे तेरी ओर।
मुझे इंतजार है तेरा, न जाने कब मिलेंगे हम।
विरह के ये पल , कब तक रहेंगे संग।
पता नही इन आंखों को ,कब तेरा दीदार होगा।
हे राम! बताओ, कब तुम्हारा आना होगा।।
-शीतल शेखर
©Sheetal Shekhar
#कण_कण_में_राम Hinduism @S.K Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) तन्हा शायर