जब हम फिर मिलेंगे
बहुत कुछ बदल चुका होगा
ये नंबर देने वाले लड़के और बढ़ जाएँगे
लड़के भी लड़की के नाम से आइडी बनाएंगे
हम हमेशा कि तरह आपकी नींद उड़ाएंगे
आपके घर वालोंं से आपको डांट खिलवाएंगे
हम थोड़ा बादल जाएँगे
या तो थोड़ा सुधर जाएँगे
या थोड़ा और बिगड़ जाएँगे
सब कुछ बदल जाएगा
वक़्त कि तरह........
©Khushi Saini
#Change ABRAR