White अगर वो पूछ ले हमसे तुम्हें किस बात का गम है,
उन्हें बताएंगे फिर हम हमारी आँख क्यूं नम हैं ।
मेरे दिल की हैं वो हसरत उसे पाना मेरा मकसद उसी की याद में रोते,हम पूरी रात ना सोते, और ना कोई हमें ग़म है उसे खोने का बस डर हैं ........
माना कि थोड़ा सा है उसमें गुस्सा ज्यादा मुझे तडफा
भी देती हैं,
कई कई दिनों तक बात ना करके वो शायद मोहब्बत आजमा भी लेती हैं
वो थोड़ी सी हैं नादान अभी मैं उसको छोड़ कैसे जाऊँ
वो मेरे दिल का टुकड़ा हैं उसके बिना मैं खुद ना रह पाऊँ
वो मेरी जान भी मांगे तो मैं उसको दे दूंगा,
उसकी खुशी के लिए मैं ये दर्द भी सह लूँगा
बस वो मुझसे रूठ ना जाये
कहीं दिल मेरा फ़िर से टूट ना जाये इसी बात का डर है हाँ मुझे बस यहीं एक बात का ग़म है.......
©Anuj gurjar101
#love_shayari sad poetry