प्यार किसी को करना लेकिन
कह कर उसे बताना क्या?
मन के भाव जो आँखों से ना समझे
होठों से उसे बतलाना क्या?
प्यार है तो स्वयं झलकता है
उस मिलावटी रंग में रंग जाना क्या?
एक सुकूं मिलता है सोहबत में उसके
फ़िर खिलते फूल तोड़ मुरझाना क्या?
@maosam
©Ritu mishra pandey mausam
#pyar_ke_alfaz #ValentineDay