"मैं जैसे भी रहूं जिस हाल में भी रहूं
खुश रहूं चाहे उदास रहूं
तुम जब भी मुझसे ये सवाल करोगे
तुम कैसी हो..??
मेरा जवाब सिर्फ और सिर्फ यही होगा
मैं ठीक हूं...!!
तुम्हारे होने से ही मेरी जिंदगी में
हर खुशी है
तो मैं उदास कैसे हो सकती हूं
©Pushpa Rai...
"