"पौधा बचपन का अब पेड़ हो गया,
हर डाल से यादें तोड़ी है
बिन उसके तन्हा हो गई,
जबसे ऊँगली उसने छोड़ी है
एक उम्र जी ली बचपन मे,
अब ज़िन्दगी उसने मोड़ी है
छूटा, बेवजह का हँसना,
अब ज़िम्मेदारीयो ने कमर तोड़ी है
ऐ मेरे रूठे बचपन,एक बार फ़िर मिल जा
मुझसे, के अब तो उम्र भी थोड़ी है....
©✍🏻Poonam Bagadia "Punit"
"बचपन वो एक पौधा है जो जवानी में पेड़ बन कर सिर्फ यादों के फूल ही खिलाता है....
"पौधा बचपन का अब पेड़ हो गया, हर डाल से यादें तोड़ी है ....
ऐ मेरे रूठे बचपन,एक बार फ़िर मिल जा मुझसे, के अब तो उम्र भी थोड़ी है....
#bachpan #Nojotovideo #nojotoaudio #nojotohindi #Emotionalhindiquotestatic #Quotes #kalakaksh #kavishala #कविता #कलम #एहसास #कलमसे #ज़िन्दगी #यादें