क्या आज़ाद हूँ मैं
Wednesday, 26 January | 07:00 pm
Price: ₹30.00
Expired
भारत दुनिया का सबसे बड़ा गणतंत्र देश है और आने वाले 26 जनवरी को हमारा देश का 73 वा गणतंत्र दिवस मानाने वाला है और नोजोटो परिवार तमाम उन शहीदों को नमन करता है जिन्होंने देश की खातिर खुद को समर्पित कर दिया और इस दिन उन शहीदों को याद करने नोजोटो लेकर आया है 'उड़ान : जश्न कलातंत्र का' जिसमे कई उम्दा कलाकार लेकर आ रहें हैं बहुत ही खूबसूरत शो और इसी श्रंखला में युवा पोएट Nigar Afsha Siddique लेकर आ रही हैं अपना शो "क्या आज़ाद हूँ मैं " तोआज ही बुक करें ये शो।
#RepublicDayFest