White हम दुनिया के प्रत्येक हिस्सों से ज्ञान समेट ले। लेकिन उस ज्ञान का,
हमारे जीवन में तभी महत्व होगा।
जब उसकी मूल्यों को महत्व देंगे। ।
जब उसकी जड़ों को, समझने में प्रयासरत होंगे।
जब इसमें शून्य होने की, कोशिशें कामयाब होंगे।
जब मिथ्या विचारों का अंत स्पष्टता से करेंगे।
जब अभिमान को खोकर, लोगों का सम्मान करेंगे। जब कठोर शब्दों में भी, शीतलता प्रदान करेंगे।
अगर थोड़ी सी भी चूक हुई।
हमारे अपने ज्ञान से, हम हैवान बनेंगे आज्ञान बनेंगे।
©Rohan Roy
हम दुनिया के प्रत्येक हिस्सों से ज्ञान समेट ले
| #RohanRoy | #dailymotivation | #inspirdaily | #motivation_for_life | #rohanroymotivation | life quotes