"संघर्ष क्या है?
संघर्ष वो खाद है
जो किसान को लहलहाती फसल देता है,
संघर्ष वो राह है जिससे होकर
साधक को साधना का सरोकार होता है,
संघर्ष वो किताब है जिसको पढ़कर
मनुष्य जीवन का सच्चा अर्थ समझा जा सकता है,
संघर्ष वो कमाई है जो
मजदूरों दो जून की रोटी दिलाता है,
हर एक स्वप्न और आकांक्षा का
निराकार रूप है संघर्ष...
कभी संघर्ष से है जीवन
कभी जीवन ही संघर्ष है..
©Jyoti Kanaujiya
"