Part 2
खूबसूरत है दुनियाँ क्यों तुमने,
खुद को बेचारा कर दिया ।
ज़िंदगी खुलकर जीना चाहिए,
देखो, कैसे खुद को, छुआरा कर दिया।
इश्क की गलियों में,
खूबसूरत मंज़र हो
"संजय" तुम्हारा साथ
अगर हो देखो, हमने कितना,
खूबसूरत नज़ारा कर दिया ।।
©Sanjay Singh
खूबसूरत है दुनियाँ