हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी, हनुमान जन्मोत्सव के उपल | हिंदी Video

"हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी, हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में, रतलाम की कई सेवा संस्थाओं द्वारा जगह जगह पर सल्पाहार,भंडारे, ठंडे शर्बत और भी ना जाने कितनी ही तरह कि खान पान की व्यवस्था समस्त जनता के लिए की, वे सभी संस्था और उनके कार्यकर्ता आज बधाई के पात्र है, उन्होंने आज वहा अपना तन मन धन से योगदान दिया, परंतु कुछ बाते है जो गलत लगी सोचा आप सभी से साझा करूं।। वो सभी इतनी मेहनत से वहा अपना योगदान देते है, और कुछ लोग उनके द्वारा वितरित सामग्रियों को व्यर्थ करते है, इतना ले लेते है की सड़को पर पड़ा है, कई लोग घर बांध बांध के थेलियो में ले जाते है, और घर जाकर भी खाते नही उसे भी गाय या कुत्तों को खिला देते है, कृपया कर ऐसा ना करे ना किसी को करने दे, आपके द्वारा व्यर्थ किया हुआ फेका हुआ, किसी गरीब के पेट में जा सकता था,।। और व्यर्थ करने वालो और घर बांध के ले जाने वालो से इतना ही कहूंगा कभी स्वयं भी दान करके देखो।। जय श्री राम ©Lalit Kushwah "

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी, हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में, रतलाम की कई सेवा संस्थाओं द्वारा जगह जगह पर सल्पाहार,भंडारे, ठंडे शर्बत और भी ना जाने कितनी ही तरह कि खान पान की व्यवस्था समस्त जनता के लिए की, वे सभी संस्था और उनके कार्यकर्ता आज बधाई के पात्र है, उन्होंने आज वहा अपना तन मन धन से योगदान दिया, परंतु कुछ बाते है जो गलत लगी सोचा आप सभी से साझा करूं।। वो सभी इतनी मेहनत से वहा अपना योगदान देते है, और कुछ लोग उनके द्वारा वितरित सामग्रियों को व्यर्थ करते है, इतना ले लेते है की सड़को पर पड़ा है, कई लोग घर बांध बांध के थेलियो में ले जाते है, और घर जाकर भी खाते नही उसे भी गाय या कुत्तों को खिला देते है, कृपया कर ऐसा ना करे ना किसी को करने दे, आपके द्वारा व्यर्थ किया हुआ फेका हुआ, किसी गरीब के पेट में जा सकता था,।। और व्यर्थ करने वालो और घर बांध के ले जाने वालो से इतना ही कहूंगा कभी स्वयं भी दान करके देखो।। जय श्री राम ©Lalit Kushwah

#RepublicDay

People who shared love close

More like this

Trending Topic