गम.......मेरे ये गम कभी कम नही होते।
चाहता तो हूँ पर ये कभी खत्म नही होते।
लगता है इनसे पिछले जन्म का नाता है,
वरना ज़िन्दगी में इतने सितम नही होते।
खैर अब तो ये चक्षु भी नम नही होते।
हर किसी की मंज़िल के रास्ते विषम नही होते।
लोग कहते है इश्क़ की राह खुशकिस्मत को मिलती है,
मैं पूछता हूँ कि इंसान तो वो भी होते है जिनके हमदम नही होते।
जरूरी नही होता हर दफ़ा किसी के कंधे ओर सर रखकर रोना,
जरूरी नही होता हर दफ़ा किसी का खास होना,
क्योंकि तुम्हारे गम सिर्फ तुम है समझ सकते हो
जरूरी तो नही हर दफ़ा किसी और का पास होना।
इसलिए शिकायत मत करो अपने गमो की
कीमत तो पहचानो अपने जज्बातो के शबनमो की
इतने कठोर भी मत बनो कि इंसांनियत भूल जाओ,
कदर करो अपने साथ साथ दूसरे के जख्मो की....
क्योंकि ये दिल के जख्म कभी भरते नही
और ये गम चाहकर भी मरते नही
मारना है तो अपने अंदर की निराशा को मारो,
क्योंकि जांबाज गमो के समंदर से डरते नही...
गम
#नोजोतो #Nojotovoice #Nojoto #hindipoetry #Music #sorrows