#RIPMilkhaSingh रफतार जिसकी रेल से तेज ।
आज फीकी पड़ी उसकी रफतार ।
आज छोड़ चला वो संसार ।
जिसने कितनो को हराया ।
मौत को वो हरा ना पाया ।
यमराज से वो रह गया पीछे ।
मौत की पार्श उसकी आत्मा को खींचे ।
स्वर्ग की ओर उसे यम खींचे ।
अब बहॉत हो गया जिंदगी की दौड़ ।
अब चैन से सोने की बारी है ।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि
©Author shivam kumar mishra
#RIPMilkhaSingh #Nojoto #nojotohindi