ये जो आज है ये हफ्ते भर बाद आएगा तो
थोड़ा सा आराम से उठिए
आराम से खाइये थोड़ा घूम भी आइए
थोड़ा घर मे सब के साथ बैठिये थोड़े नहीं ज़्यादा ठहाके लगाइये
थोड़ा पुराने यारो संग शाम की महफ़िल सजाइये
थोड़ा सा अपनी उनको भी स्पेशल महसूस कराइये
इन थोड़े थोड़े से दिन कुछ ज़्यादा अच्छा बन जाएगा
कुछ यादें और पल ऐसे भी होंगे जिससे आने वाला हफ्ता आराम से कट जाएगा।