हज़ार गमों की बारिश में भी, मुस्कान की आदत नहीं जाती।
दिल के दर्द को छुपा कर, हर पल हंसने की आदत है।
आंसुओं को आंखों में ही रोक कर, खुशियों का चेहरा बनाना है।
दुनिया की नजरों में हंसते रहना, यही तो हमारी पहचान है।
हर दर्द को दिल में दबा कर, मुस्कान की चादर ओढ़ना है।
गमों की आंधी में भी, खुशियों का दीप जलाना है।
जीवन की इस कठिन राह में, मुस्कान ही साथी है।
हर गम को हंस कर सहना, यही तो हमारी कहानी है।
हर रात की तन्हाई में भी, सपनों का संसार सजाना है।
हर सुबह की किरणों में, नई उम्मीदों का दीप जलाना है।
दर्द की लहरों में भी, साहस की नाव चलाना है।
हर मुश्किल को पार कर, मंजिल को पाना है।
©Rounak kumar
#Nature