दुनियाँ में जो लोग औरो पर कम,
लेकिन अपने पर विश्वास करना सीख लेते है,
उनके आधी समस्याएं सुलझ जाती है।
क्यों की हमारी आधी समस्याओं का कारण,
हमारा खुद परअविश्वाश होता है,
जो हमारे अंदर अपेक्षा पैदा करता है,
और अपेक्षाएं पूरी न होने पर हमें,
निराश करता है।
हमें शारीरिक व मानसिक रूप से,
दुर्बल बनाता है।
इसीलिए अपने आप से प्यार करना सीखिए,
और स्वयं की काबिलियत को परख,
खुद के मनोबल को बढाइये ,
खुद ब खुद शान्ति और खुशियां ,
आपकी जिन्दगी में दस्तक देने लगेंगी।
कविता जयेश पनोत
©Kavita jayesh Panot
#Reindeer #