White हमारी प्रथम गुरु और शिक्षिका मां है ,प्रथम आदर्श मां है,,दूसरी गुरु और शिक्षिका धरती मां है,जो जीने का शाश्वत संबल है, और तीसरी गुरु और शिक्षिका प्रकृति है जिसका कण कण हमारे लिए प्रेरणा दीप है, चिटी ,हाथी नदी ,पर्वत ,झरने , दिशाएं आदि सभी तो हमारे जीवंत गुरु हैं । इन सभी को बारंबार प्रणाम है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
💕💐🪷🙏🏻💕💃🏼💕🙏🏻💐🧜🏻♂️
©Abhilasha Sharma
#guru_purnima