उम्र से बेखौफ है नादानी मेरी..
मुझे ले डूबे गी एक दिन जवानी मेरी...
मैंने सनम को दर्द नहीं दिया कभी
चाहे खोज लो यादे पुरानी मेरी....
मेरी इजाजत के बगैर कोई देख भी नहीं सकता मुझे
इतनी मजबूत है खुद की निगरानी मेरी ....
तू चाहे जिसको उसके साथ खुश रह,
पर, खुद मे लिपटी रहेगी जवानी मेरी ....
उनको साथ रखू या दे दूं तुझे,
बड़ी परेसान करती है ये निशानी तेरी...
तू गलत कर के भी कितने सुकून में है,
अब किसको सुनाऊँ में बेजुबानी मेरी...
मैं तुझे याद रखूँगी और जमाना मुझे,
सिर्फ वफ़ा से है दुनिया दीवानी मेरी....
धोखे खा कर दुनिया से मैं धोखेबाज na बनीं,
भरोसे के शिखर पर ही रही ,ये अधूरी कहानी मेरी...
Sku✍️✍️😶😐😑
©Shakina
#lonely