मुश्किलों में हम भी हैं
चंद पलों की खुशी की खातिर
जाने कितने गम में हैं....
जता नहीं सकते सब कुछ
कई वर्षों से इस भ्रम में हैं
सुना है दर्द भूल जाते है लोग
क्या इतना मजा उस रम में हैं....
हमें भी देख ले जिंदगी
तेरी कतार में हम भी हैं.....
©Mayank Dhakar
#titliyan #mayankdhakar #मयंक_धाकड़ #शायरी #नोजोतोहिन्दी #nojotohindi