रक्षाबंधन
भाई बहन के प्रेम को एक बहुत ही नाज़ुक डोर से बांधने को,
एक दूसरे के प्रति अपनापन जताने को, सारे गिले शिकवे मिटाने को और अपने भाई की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना करने को, भाई के विजय कामयाबी को मांगने वाली, भाई बहन के इस खास दिन को रक्षाबंधन का त्योहार कहते हैं।।
सभी भाई बहनों को रक्षाबंधन की अशेष शुभकामनाए।।
©motivationsujitakmishra