ख्वाब ....ये ख्वाब ही तो है जो तू मेरे इतने करीब नज़र आता है
वो तेरा मुस्कुराना , वो तेरे नजरे चुराना
फिर अचानक नीद खुलती है ,
फिर दिल में एक दर्द सा उठ जाता है
ये ख़्वाब ही तो है ........
बाकी हकीक़त से मैं रूबरू हूं
तू पास आकर मुझसे हर बार दूर चला जाता है
©Prabhakar Chaudhary
#moonnight #लव #Love #शायरी #Nojoto #nojotohindi