अगर उदास हों,
तो अपनों से नाराज़ नहीं रहना चाहिए,
जो बातें मन में हों,
उन्हें होठों से कह देना चाहिए,
क्योंकि क्या पता कल को वो अपने,
आपके करीब ना हों?
क्या पता वो सारे सपने,
कल नसीब में ना हों?
बिल्कुल तन्हा उस वक़्त आप हो जाएँगे,
और फिर, उदास रहने के सिवा कुछ ना कर पाएँगे।
तो आप अपनों से दुख बाँट लें,
ताकि कम हो जाए जो दर्द हो,
क्या पता इस मतलबी दुनिया में,
आपके अपनों में कोई हमदर्द हो!
kya aap udaas hain?
#Nojotovoice #nojotohindi #Hindi @Kalakaksh #Talent