मुड़कर भी तो देखो तुम,
हमें ऐसे नज़र अंदाज़ ना करो...
चलो मानते हैं हो गई गलती,
अब नही करेंगे, जरा रुको...
अब नही देंगे शिकायत का एक भी मौका,
मगर जाना ! मुझसे बात तो करो...।
तुम्हारे बिना मैं जी नही पाऊंगा,
रोते रोते यहीं मर जाऊंगा...
कुछ तो सोचो, कुछ तो रहम करो...।
©Bhavana kmishra
#तेरे बिना
#Nojoto
#poem
#Hindi
#Poetry
#bhavanakmishra
मुड़कर भी तो देखो तुम,
हमें ऐसे नज़र अंदाज़ ना करो...