White ए फ़लक़ के चाँद तुझे किस बात का गुरूर है,🤨
माना के तू आसमान का हूर है।👍
मग़र मेरे चाँद को ज़रा ग़ौर से तो देख,👀
तू आसमान का तो वो ज़मीन का नूर है।🥀
ज़रा अदब से पेश आना मुझसे,🙏
तू जान गया होगा मेरी पसन्द कोहिनूर है।😎
खास कोई फ़र्क़ नही तुझमें तू भी मुझसे दूर है वो भी मुझसे दूर है।☹️
पर एक बाज़ी हार गया मैं तुझसे,😔
तुझे देख तो सकता हूं,बस ये नज़र उसे देखने को मजबूर है।🌙
©Azhar Azad Khan
#eidmubarak चाँद बनाम जान
#Chand #mehbooba #Jaaan