White तुझे ख्वाब में ही देख लूं इस ख्वाहिश में हम | हिंदी शायरी

"White तुझे ख्वाब में ही देख लूं इस ख्वाहिश में हम हर रात बिताया करते है, दिन में करके याद तुझे अपना हर पल बिताया करते है | सब उड़ाते है मज़ाक मेरा, नाम ले लेकर तेरा चिढ़ाया करते है, हम खुद को ही सुना कर बातें तेरी अपना मन बहलाया करते है | ख्वाहिश है तुझे पाने की मगर अब ये एक ख्वाब नजर आता है, फिर भी हर धड़कन में तुझे ही गुनगुनाया करते है | ©गुमनाम"

 White तुझे ख्वाब में ही देख लूं इस ख्वाहिश में हम हर रात बिताया करते है,
दिन में करके याद तुझे अपना हर पल बिताया करते है |
सब उड़ाते है मज़ाक मेरा, नाम ले लेकर तेरा चिढ़ाया करते है,
हम खुद को ही सुना कर बातें तेरी अपना मन बहलाया करते है |
ख्वाहिश है तुझे पाने की मगर अब ये एक ख्वाब नजर आता है,
फिर भी हर धड़कन में तुझे ही गुनगुनाया करते है |

©गुमनाम

White तुझे ख्वाब में ही देख लूं इस ख्वाहिश में हम हर रात बिताया करते है, दिन में करके याद तुझे अपना हर पल बिताया करते है | सब उड़ाते है मज़ाक मेरा, नाम ले लेकर तेरा चिढ़ाया करते है, हम खुद को ही सुना कर बातें तेरी अपना मन बहलाया करते है | ख्वाहिश है तुझे पाने की मगर अब ये एक ख्वाब नजर आता है, फिर भी हर धड़कन में तुझे ही गुनगुनाया करते है | ©गुमनाम

#sad_shayari
'दर्द भरी शायरी'

People who shared love close

More like this

Trending Topic