New Year 2025 221 2121 1221 212
मेहनत करूँगा ख़ून पसीना बहाऊँगा
मैं एक रोज़ नाम जहाँ में कमाऊँगा
उम्मीद और हौसलों के दम पे ज़ीस्त में
आसान मुश्किलों को मैं करके दिखाऊँगा
होगी ज़रा सी देर मुझे जानता हूँ पर
मंज़िल पे एक रोज़ पहुँच मैं भी जाऊँगा
मुझको समझ रहे हैं जो हारा हुआ यहाँ
वादा रहा मैं जीत के उनको दिखाऊँगा
माज़ी की हर ख़ता से मैं लेकर कड़ा सबक़
मैं जिंदगी का कारवाँ आगे बढ़ाऊँगा
जीते जी ऐसा काम करूँगा हयात में
मर कर भी मैं सभी को सदा याद आऊँगा
©विवेक ठाकुर 'शाद'
👉 ग़ज़ल - याद आऊँगा...
👉 काफ़िया - आऊँगा
👉 रदीफ़ - ग़ैर-मुरद्दफ़ ग़ज़ल
👉बह्र - बहर-ए-मुज़ारे मुसम्मन अख़रब मकफ़ूफ़ महज़ूफ़
👉 वज़्न - 221 2121 1221 212
👉 अरकान - मफ़ऊल फ़ाइलात मुफ़ाईलु फ़ाइलुन
#Nojoto #Love #Life #viral #Poetry #sheroshayari #Emotions #शादनामा #शादग़ज़ल