White उस रात सिर्फ दिल नहीं टूटा था ,टूट गया था मेरा भरोसा, मेरी उम्मीद, और मेरे कई छोटे मोटे सपने, और मुझे याद आ रही थी मोहब्बत के नाम पे की गई हर वो बेमानी...मुझे याद आ रही थी वो पहली मुलाकात, मुझे याद आ रहा था मोहब्बत के नाम पर किया हुआ तुम्हारा हर एक झूठा वादा...उस रात मानो सपने को हकीकत ने एक जोर का तमाचा मारा हो....दिल अंदर ही अंदर चीख रहा था आखें नम थी, पर मैं मुस्करा रही थी क्यूंकि इस बार दिल ने तुम्हें भूलने की ज़िद ठान ली थी...
©Rimjhim Pathak
#good_night very sad love quotes in hindi