आजकल वो मुझसे मिलने इधर नहीं आते,
हम भी उनसे मिलने उधर नहीं जाते,
क्या हुआ जो बिछड़ गया वो हमसे,
एक नदी के बिछड़ने से दरिया ठहर नहीं जाते,
कमाने की तिजारत ने मजबूर कर रखा है हमें,
वरना हम गांव छोड़कर शहर नहीं जाते,
मिलते भी है तो मतलब के लिए,
गांव के लोग ये कहर नहीं बरसाते।
#SadStorytelling #ghazal #Shayar #innocent #Nojoto #urdu