अच्छा स्वभाव के साथ
यदि आपमें सच्चाई है।
तो आप विरोधी बनाने वाले
फेक्ट्री बन जाते हैं।
जो आपके स्वभाव का फायदा उठाता है
वो आपके लिये दुश्मन तैयार करता है।
स्वभाव अच्छा रखें!
खुद सच्चाई पर खड़ा रखें!
स्वभाव का फ़ायदा उठाने ना दें।
क्योंकि ये दुनियां है,
दो मुंह वाली छुरी।
©#suman singh rajpoot
#truecolors #thought