White किसी के जाने का थोड़ा दुख तो होता है, अपनों | हिंदी शायरी

"White किसी के जाने का थोड़ा दुख तो होता है, अपनों के बदलने में थोड़ा दुख तो होता है। क्यों सोचते हो बार-बार, क्या गलती की हमने, इश्क़ में जान जाने का थोड़ा दुख तो होता है। क्यों बेवजह खुद को समझाते हो, सब ठीक है, एक शख़्स के लिए आंखें भरना तो होता है। सिर्फ मिलते नहीं रहबर से खुशियों के गुलदस्ते, इश्क़ की राहों में दिल का टूटना आम तो होता है। बीती हसरतें, बातें, एहसास और यादों को, सोच-सोचकर तबीयत खराब तो होता है। सोचकर गमगीन होना तो चलता ही है, किसी के जाने का थोड़ा दुख तो होता है। ©theABHAYSINGH_BIPIN"

 White किसी के जाने का थोड़ा दुख तो होता है,
अपनों के बदलने में थोड़ा दुख तो होता है।
क्यों सोचते हो बार-बार, क्या गलती की हमने,
इश्क़ में जान जाने का थोड़ा दुख तो होता है।

क्यों बेवजह खुद को समझाते हो, सब ठीक है,
एक शख़्स के लिए आंखें भरना तो होता है।
सिर्फ मिलते नहीं रहबर से खुशियों के गुलदस्ते,
इश्क़ की राहों में दिल का टूटना आम तो होता है।

बीती हसरतें, बातें, एहसास और यादों को,
सोच-सोचकर तबीयत खराब तो होता है।
सोचकर गमगीन होना तो चलता ही है,
किसी के जाने का थोड़ा दुख तो होता है।

©theABHAYSINGH_BIPIN

White किसी के जाने का थोड़ा दुख तो होता है, अपनों के बदलने में थोड़ा दुख तो होता है। क्यों सोचते हो बार-बार, क्या गलती की हमने, इश्क़ में जान जाने का थोड़ा दुख तो होता है। क्यों बेवजह खुद को समझाते हो, सब ठीक है, एक शख़्स के लिए आंखें भरना तो होता है। सिर्फ मिलते नहीं रहबर से खुशियों के गुलदस्ते, इश्क़ की राहों में दिल का टूटना आम तो होता है। बीती हसरतें, बातें, एहसास और यादों को, सोच-सोचकर तबीयत खराब तो होता है। सोचकर गमगीन होना तो चलता ही है, किसी के जाने का थोड़ा दुख तो होता है। ©theABHAYSINGH_BIPIN

#love_shayari

किसी के जाने का थोड़ा दुख तो होता है,
अपनों के बदलने में थोड़ा दुख तो होता है।
क्यों सोचते हो बार-बार, क्या गलती की हमने,
इश्क़ में जान जाने का थोड़ा दुख तो होता है।

क्यों बेवजह खुद को समझाते हो, सब ठीक है,

People who shared love close

More like this

Trending Topic