मेरे लिए सिर्फ एक खूबसूरत लड़का ही नहीं मायने रखता था
मुझे चाहिए था एक मजबूत कंधा जो संभाल सके मुझे
मेरे दुख के दिनों में
जिससे खुलकर शिकायतें कर सकूं
जो निकाल सकें
मेरे मन से
अनंत काल से व्याप्त अथाह आसुओं को
जिसे मैं कभी न बहा सकी थी
और हां आप वहीं शख्स हो जो चाहिए था मुझे
मेरे पुराने दिनो से ही.....
©kavita Shukla
#Tanhai