एक दीप तेरे नाम का घंटों बातें करने का अधिकार
ले कर आए थे तुम मेरी जिंदगी में,
पर मेरा तुमसे कई दिनों तक बात ना कर पाना,
"सुनो! मुझे भूलना मत"
तुम्हारा बार बार मुझे येे याद दिलाना,
तुम्हें कभी बताया क्या मैंने,
तुम तो मेरी याददाश्त हों,
क्योंकि तुमने हि तो सिखाया था जिम्मेदारियों
से अलग एक दिया सुकून का जलाना।।
©NISHU MISHRA
.... ek diya uske naam ka.. jiska naam khud ko bhi dheere se batati hu..😊
#Nojoto
#story
#Diwali