इस दुनिया से क्या लेना है
जहां धन ही सबका गहना है,
भावनाओं का सिक्का खोटा है,
चेहरों पर एक मुखौटा है ,
खड़ा हर कोई अकेला है,
मन लोगों का मेला है,
चाटुकारिता से वो भरे है,
चुपचाप काम में लदे है,
यहां समय का आभाव है,
सबके पास तनाव है,
आकांक्षाओं की कतार है,
यहां समाज की फटकार है
इस दुनिया से क्या लेना है ,
जहा धन ही सबका गहना है|
©Sm Stories
#Shayar♡Dil☆ #शायरी #motavitonal