मैं बिल्कुल दिसम्बर की तरह हूँ,
और वो बिल्कुल जनवरी की तरह है,
मुझे उस तक जाने मे सिर्फ एक महीने लगते हैं,
पर उसे मुझ तक आने मे पूरे साल लग जाते हैं।।
©Amit Kumar
ये ज़ोर ज़ोर से ठंडी ठंडी हवाएँ,
ये ओस के कतरे,
लगता है दर्द उस जनवरी को भी हुआ है, दिसम्बर के चले जाने से...
#Sea #Nojoto #nojotoshayari #december #Love #amitkr #Shayari #thand