सुनो एक बात कहूं
पता है बहुत सूकुन मिलता है
मैं जब सारा दिन ,अपने कामों में व्यस्त रहता,
शाम घर पहुंचते तुम्हें देखता ,
तुम मेरे लौटने का,घर की चोखट पर बैठे,
मेरा इंतजार कर रही होती हो ।।
©#BM27
सुनो एक बात कहूं✍️
पता है बहुत सूकुन मिलता है 💞
मैं जब सारा दिन🌄,
अपने कामों में व्यस्त रहता😑,
शाम 🌇घर पहुंचते तुम्हें देखता🏡 ,
तुम मेरे लौटने का💞,
घर की चोखट पर बैठे🏠🙆,
मेरा इंतजार कर रही होती हो👩❤️👨।।