क्यों हैं परेशान तू, जब है तुझे रब पर विश्वास , भले वो दिखता ना हो नजरों से, पर है कण-कण में, जन-जन में, तेरी हर धड़कन में उसका वास, ढूंढ उसे तू धरती पर, या खोज ले सारा आकाश, साथ तेरे वो हर क्षण हैं, जैसे होता है तेरा श्वास, ©Shivani Keshri #Shiva Quotes, Shayari, Story, Poem, Jokes, Memes On Nojoto