Unsplash जिंदगी हर पल एक नया इम्तिहान लेती है
जिंदगी हर पल एक नए मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है
जिंदगी कई बार वक्त से भी लड़ जाती है
जिंदगी और मौत की लड़ाई में जिंदगी कुछ वक्त तक वक्त को भी मार दे जाती है
जिंदगी एक मंच है मेरे यारों जिंदगी जाते-जाते भी मंच पर अपना किरदार निभा जाती है
©Marshall Nair
#जिंदगी#