किस्सा मैं अपना बताऊं
कुछ सुनाऊं कहानी अपनी
कुछ नादानी अपनी बतलाऊं
आओ बैठो पास मेरे......
बचपन से रहा खेलो में
कई रंग बिरंगे मेलो में
मैं आज हर अठखेलियां तुमको बताऊं
आओ बैठो पास मेरे......
बड़ा हुआ..तुम मिले
दो दिल फूल जैसे खिले
किस्सा कहानी सब तुमको समझाऊं
आओ बिठा पास मेरे
किस्सा मैं अपना बताऊं
©Aaryan lalit
kittu @Divya pandey@ RJ_Keshvi śiya @Aaradhana Anand